बाइक पर पेड़ गिरने से चाचा और भतीजे की मौत, एक घायल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए औऱ राष्ट्रीय राज्यमार्ग 7 पर जाम लगा दिया

मिर्ज़ापुर।यूपी के मिर्जापुर के देहात कोतवाली स्थित भोड़सर में मोटरसाइकिल से बच्चों को स्कूल बस पकड़ाने जाते समय सड़क के किनारे स्थित जर्जर पेड़ मोटरसाइकिल पर गिरने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए औऱ राष्ट्रीय राज्यमार्ग 7 पर जाम लगा दिया। ग्रमीण मौके पर डीएम को बुलाये जाने की मांग कर रहे हैं और मृतकों को मुआबजा देने की मांग कर रहे है। फिलहाल मौके पर देहात कोतवाली थानाध्यक्ष अभय सिंह पहुंच गए हैं वह ग्रामीणों को समझा रहे हैं। मगर ग्रामीण उच्याधिकारियों को बुलाये जाने की अपनी मांग पर अड़े है।

बतादें कि पिछले तीन दिनों में बारिस की वजह से सड़क के किनारे लगे जर्जर पेड़ लोगों के लिए जान का खतरा बन गया है। सोमवार की सुबह भोड़सर गांव के पास दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गांव के ही रहने वाले दिनेश 25 वर्ष अपनी भतीजी और भतीजे को जो कि बीएचयू साउथ कैम्पस में पढ़ते हैं। उन्हें घर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल बस पकडवाने भुजवा की चौकी जा रहे थे कि अचानक सड़क से गुजरते समय उनकी मोटरसाइकिल पर पेड़ गिर गया। हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल दोनों बच्चों में से एक अमन (6) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में घायल भतीजी दिव्यांसी 8 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में जल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए औऱ राष्ट्रीय राज्यमार्ग 7 पर जाम लगा दिया। ग्रमीण मौके पर डीएम को बुलाये जाने की मांग कर रहे हैं और मृतकों को मुआबजा देने की मांग कर रहे है। फिलहाल मौके पर देहात कोतवाली थानाध्यक्ष अभय सिंह पहुंच गए हैं वह ग्रामीणों को समझा रहे हैं। मगर ग्रामीण उच्याधिकारियों को बुलाये जाने की अपनी मांग पर अड़े है।

Translate »