मुगलसराय मंडल के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी।
चंदौली ।यूपी के चंदौली जिले में जीआरपी ने दो तस्करों को 3 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रपये बतायी जा रही है। दोनों तस्कर सावन माह में सतर्कता के तहत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए।
2 करेड़ रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यूपी के चंदौली जिले में जीआरपी ने दो तस्करों को 3 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेवले के मुगलसराय मंडल अन्तर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जीआरपी ने लगातार चेकिंग अभियान भी चला रखा है। इसी सिलसिले में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जब जीआरपी ने पूछताछ की और उनके सामानों की तलाशी ली तो उनके बैग से एक पैकेट निकला, जिसमें अफीम थी।
दोनों तस्करों को गिरफ्तार का जीआरपी कोतवाली लाया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक अफीम की खेप झारखंड के चतरा से दिल्ली ले जायी जा रही थी। बरामद अफीम की मात्रा 3 किलो 64 ग्राम है। इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में तकरीबन दो करोड़ (एक करोड़ 82 लाख) रुपये आंकी जा रही है। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।