राम सुमेर को सात साल पहले ही मृत घोषित करने वाले को दंड की जगह मिला प्रमोशन
अमेठी 29 जुलाई 2019 अमेठी जिले की ग्राम सभा राजा पुर कल्याण के तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह ने सारदन राजापुर निवासी राम समेर कश्यप को जीवित रहते ही मृत घोषित कर मृत प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
दीना पुर निवासी बृजेश पांडेय के शिकायत पत्र की जाँच मे के दौरान अधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह फर्जी तरीके से राम सुमेर को सात सात पहले ही मृत घोषित कर मृत प्रमाण पत्र जारी कर दिया था
बृजेश पांडेय के शिकायत पत्र पर जाच के बाद अमेठी के पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने जिला विकास अधिकारी को 28 नवंबर 2018 को पत्र लिखकर कहा था कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह के ऊपर लगाये गये आरोप सही पाये गये है इनके खिलाफ अपने स्तर से कार्यवाही करे लेकिन कार्यवाही के बजाय शिव बहादुर सिंह को प्रमोशन देकर भादर मे एडीओ पंचायत बना दिया गया।
बृजेश पांडेय के शिकायत पत्र के मुताबिक राम सुमेर की मृत्यु 21 जुलाई 2012 को हुई है जब कि शिव बहादुर सिंह ने राम सुमेर को 21 जुलाई 2005 मे मृत घोषित कर मृत प्रमाण पत्र जारी कर दिया था
बृजेश ने बताया कि 18 जुलाई 2019 को अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा से मिलकर इंसाफ की मांग की है
योगी सरकार एक तरफ हर क्षेत्र मे कडे कदम उठा रही है भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का दम भर रही है वही शिव बहादुर सिंह के खिलाफ अब तक कडी कार्यवाही न होना अपने मे कई सवाल खडा कर रहा है।