लोहता में नदी किनारे बाउंड्री की जमीन पर लगे गेट पर गमछे से लटकता मिला शव
हत्या के बाद से था लापता, पुलिस कर रही थी तलाश
वाराणसी। लोहता के कोटवां डीहवा गांव में पत्नी के बच्ची के लिए दूध और खुद के लिए खाना मांगने पर चाकू से उसका पेट फाड़ कर हत्या करने वाले गुलजार उर्फ कल्लू ने घटना के अगले दिन रविवार को फांसी लगा कर दे दी जान। घटना के बाद से ही वह घर से भाग गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
पत्नी के हत्यारोपी पती गुलजार उर्फ़ कल्लू का शव रविवार को संदिग्द्ध हाल में छितौनी गांव में एक चहारदीवारी लगे गेट पर गमछे से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा डीहवा निवासी गुलजार उर्फ कल्लू ने शनिवार को अपनी पत्नी गुफरान बानो (22 वर्ष) के शरीर के कई हिस्से मे चाकू से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद वहा से भाग गया था। पुलिस गुलजार कि तलाश कर रही थी। रविवार की सुबह सूचना मिली की लोहता के छितौनी नदी के किनारे एक युवक ने फांसी लगाई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक युवक एक गेट के एंगल में गमछे के सहारे गले मे फांसी लगाई है। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शव की शिनाख्त कोटवा डिहवा निवासी गुलजार उर्फ कल्लू के रूप में हुई। शव बैठे मुद्रा में था जबकि उसकी गर्दन में लगा गमछे का एक सिरा गेट से बंधा था। देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कर शव गमछे के सहारे गेट पर टांग दिया गया है। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।