प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया : हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बरौत पुलिस चौकी के शाहिला गांव में शनिवार की देर रात महिला किसान के घर को चोरो ने निशाना बनाये ।घर मे लगे दरवाजे की कुंडीतोड़कर घर मे रखा नकदी, जेवर व गृहस्थी का सामान समेत लगभग पांच लाख का समान चोरो ने पार कर दिया । हंडिया कोतवाली क्षेत्र के शाहिला गांव निवासी उषा देवी पत्नी प्रेम शंकर पांडे घर पर अपने देवरानी ,सास और घर के बाकी सदस्यों के साथ गुजर करति है और भैस पाल रखी और पति मुम्बई में रहकर ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते है ।शनिवार के रात रोज की तरह खाना खाकर और बरामदे में पंखा लगाकर सो गई ।बाहर सोता हुआ देख चोरी ने आधी रात में अज्ञात चोरो ने घर मे लगे दरवाजे की कुंडी को तोड़कर घर मे घुस गए और घर मे रखे बक्से का भी टाला तोड़कर लगभग पांच लाख से अधिक का घरेलू सामान नक़दी के साथ जेवर उड़ा दिए । महिला की जब सुबह नीद खुली तो उसने देखा कि उसके घर के दरवाजे के कुंडी टूटा हुआ है ।कुंडी टूटा देख महिला तुरंत घर के अन्दर गयी जहा पर उसने अपने कीमती सामान रखे हुए थे । अंदर जाकर महिला देखती है तो उसका अंदर का भी बॉक्स का ताला टुटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है । बिखरे समान को देखकर महिला ने सोर मचाया । तब तक पूरा मुहल्ला इकट्ठा हो गया । महिला का आरोप है कि जिस घर मे चोरी हुई है वहा उनके परिवार का ही लोग सोया हुआ था । महिला युवक पर संदेह ब्यक्त करते हुए एक युवक व अन्य तीन चोरो के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal