उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश होने की राह पर- राम नाईक

ग्राउंड सेरेमनी द्वितीय में राज्यपाल राम नाईक बोले

लखनऊ। आज गृहमन्त्री अमित शाह जी के स्वागत और अभिनन्दन करने का भाग्य मुझे मिला है ।
उद्योग के जो अग्रणी आए हैं उनका भी स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ ।योगी जी ने विस्तार से कई बातें बताई हैं,पहले इन्वेस्टर समिट में जो पहले किसी ने सोचा नहीं था

4 करोड़ 28 लाख का निवेश और 1 हजार 45 सहमति पत्र जो लोग सोचते हैं वास्तव में धरातल पर आएगा या नहीं ,इसमे और पहले के अनुभव में परिवर्तन हम देख रहे हैं ,2018 में मैं साक्षी था और आज वास्तविकता देखने के लिए मैं उपस्थित हूँ ।

उस समय मैं पूरा राज्यपाल था लेकिन मुझे राज्यपाल पद पर बोनस मिला है ,22 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो गया
नए राजयपाल की भूमिका में आनन्दी बेन पटेल कल यहां आएंगी शपथ लेंगी,7 दिनों का ये मुझे बोनस मिला ,आनन्दी बेन पटेल को इसके लिए धन्यवाद उन्होंने 29 जुलाई तय की।
यहां एक रूढ़ी थी नए राज्यपाल आने से पहले पूर्व राज्यपाल लखनऊ छोड़कर जाता था ,जब राष्ट्रपति शपथ लेते हैं तो नवनियुक्त राष्ट्पति राष्ट्रपति भवन में जाते हैं और विद्यमान राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं सन्सद भवन जाते हैं एक मंच पर बैठते हैं ,शपथ लेने के बाद पहले के राष्ट्र्पति की कुर्सी पर बैठ जाते हैं।

Translate »