
रायबरेली।जनपद रायबरेली थाना कोतवाली नगर पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रुपया का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफतार कर 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूस बरामद किया।बताते चले कि दिनांक 27.07.2019 को थाना कोतवाली नगर, गुरूबक्शगज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रेती मार्ग पर चेकिग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार बदमाशा ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी
जितेन्द्र उर्फ बउआ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूस बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 340/2019 धारा 307/147/148/149 व 120 बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रूपया का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार निवासी गंगा नहर कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर बरामदगी 1. 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूस बरामद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal