डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने मॉब लिंचिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

यूपी में अब तक 93 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये

वाराणसी।प्रदेश के डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने शनिवार को मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोतिज कार्यक्रम में भाग लेने आये डिप्टी सीएम ने कहा कि मॉब लिंचिंग के नाम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। अफवाहे फैलायी जा रही है। जांच में यह बात सामने आयी है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सरकार कड़ाई से कार्रवाई कर रही है।

प्रदेश में कानून हर वर्ग के लिये एक है

डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्नाव की घटना एक उदाहरण है, जिससे पता चल चलता है कि कितनी अफवाह फैलायी जा रही है। प्रदेश में कानून सभी के लिए समान है और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाता है। यूपी में पुलिस ने संगठित अपराधियों पर नियंत्रण किया है। अभी तक 93 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये हैं और कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बदलती स्थिति को देखते हुए यहां पर व्यापक पैमाने पर निवेश हो रहा है। लखनऊ में दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है, जिसके जरिए प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश होगा। डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि 60 करोड़ का निवेश तो सिर्फ आईआईटी के क्षेत्र में होने जा रहा है। देश के बड़े से बड़े निवेशक इस इन्वेस्टमर मीट में आने वाले हैं। कार्यक्रम में खुद गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आजम खा के जौहर विश्वविद्यालय की जमीन का पट्टा रद्द होने के प्रश्र पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस विषय की जानकारी नहीं है उस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा। लोकसभा में आजम खा की टिप्पणी के प्रश्र पर कहा कि सभी देशवासियों को महिला का सम्मान करना चहिए। जिस जगह पर महिला का सम्मान नहीं होता है वहां पर तरक्की नहीं होती है।

Translate »