बोलबम से लौट रहे तीर्थयात्री को रिसीव करने आ रहे दो युवक सड़क हादसे में गंभीर

बोलेरो-बाइक में टक्कर दोनों युवकों का पैर टूटा
दुद्धी(भीमकुमार)। तू हिन्दू है मैं मुस्लिम हुँ, दोनों हैं इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले क़ुरआन, अपने दिल में तो है यारों बस यही अरमान, एक ही थाली में खाये सारा हिंदुस्तान। किसी शायर की ये पंक्तियों छत्तीसगढ़ के हिन्दू-मुस्लिम लड़कों की याराना पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अपने हिन्दू दोस्त के पिता जो बोलबम से लौट रहे थे उनको रिसीव करने आ रहे दो मुस्लिम युवक शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया, मगर जब उनकी दास्ताँ लोगों ने सुनी तो हर सख्श उन्हें सराहने लगा। कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बोलेरो एवं बाइक की धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बरवाही गांव निवासी इरशाद हुसैन (25वर्ष) पुत्र मंसूर अपने चचेरे भाई मैनुद्दीन (15वर्ष) पुत्र जन्नत हुसैन के साथ अपने बाइक से अपने दोस्त के पिता 40 वर्षीय रामस्वरूप को लेने दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। दरअसल वो बोलबम से ट्रेन द्वारा दुद्दी आ रहे थे। तभी दिघुल गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा। हादसे के जिम्मेदार बोलेरो को ग्रामीणों ने रोक रखा था। उसे अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लौट आई।

Translate »