प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- सैदाबाद विकास खंड के बड़ौली गांव में शुक्रवार के दिन कारगिल विजय दिवस के अवसर पर त्रि स्तरीय समिति की अगुवाई में बृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिला अधिवक्ता परिषद के पूर्व शासकीय अधिवक्ता पवन दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार सैनिक बार्डर पर खड़े होकर हमे गर्मी जाडा और बरसात से बचाते है उसी प्रकार पेड़ भी हमे हर मौसम से बचते है उन्होंने यह भी कहा कि कारगिल युद्ध मे हमारे500 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे अगर हम लोग उनकी याद में 500 पेड़ लगा देते है तो यह एक बहुत बड़ा पूण्य का काम होगा । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय दुबे ने किया है । उक्त मौके पर पूर्व प्रधान सुमन देवी , भौरों लाल ,पंचमलाल ,योगेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी, भोलानाथ दुबे, तुलसी दास शुक्ल, मुन्ना , पयासी , चंद्रबली , विनोद कुमार ,और ग्रामीण महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।