लायंस स्कूल ज्वालामुखी शक्तिनगर में प्रबंधक प्रधानाचार्य वर्सेज अध्यापक कर्मचारियों के आमने सामने आने से पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव

शक्तिनगर सोनभद्र।लायंस स्कूल ज्वालामुखी शक्तिनगर में प्रबंधक प्रधानाचार्य वर्सेज अध्यापक कर्मचारियों के आमने सामने आने से पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव, अध्यापकों कर्मचारियों ने हस्ताक्षरित शिकायती पत्र भेज एनटीपीसी प्रबंधन, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक से भ्रष्ट प्रधानाचार्य और कथित शिक्षा माफिया स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व अध्यापकों कर्मचारियों के PF व बकाया बेतन दिलाने की माँग की है ।
स्कूल के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती गीता सिंह, धीरज त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, रामकुमार सहित कुल 18 स्टाफ ने एनटीपीसी शक्तिनगर की सुविधाओं जैसे भवन,विजली,पानी,आवास एवं अनुरक्षण से संचालित उक्त विद्यालय मे भ्रष्ट प्रधानाचार्य की कुटरचित चाल से बाहरी प्रबंधन बना कर विद्यालय मे महँगी किताबें, ड्रेस आदी बेचकर धन कमाने का जरिया बनाने, असलहे लेकर विद्यालय मे जाना एवं शिक्षकों को धमकी देना रोजमर्रा की बातें हो गई है जिससे कभी भी विद्यालय मे गंभीर हालत पैदा कर सकते है जिसपर तुरंत संज्ञान लेकर अंकुश लगाने की जरूरत है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एल बिश्वकर्मा के उपर 60लाख रूपए स्कूल की धनराशि के गबन के आरोप का केस हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है

Translate »