अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों में से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है

श्रीनगरः पिछले 25 दिनों से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। हजारों श्रद्धालु रोजाना अमरनाथ गुफा के दर्शन करते हैं। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं में से बहुत से श्रद्धालुओं ने यहां पर अपना दम तोड़ दिया है। खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी होना श्रद्धालुओं की मौत का कारण बन रहा है।दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों में से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा के दौरान अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा के दौरान मंगलवार को तीन लोगों की मौत हुई और एक व्यक्ति की आज सुबह मृत्यु हो गई।अधिकारियों ने बताया कि यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 30 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें 26 तीर्थयात्री, दो सेवादार और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

Translate »