सोमभद्र।17 जिले को घोरावल कोतवाली वेलाक़े के उम्भा गांव में हुए भीषण नर संहार में 10 लोगो की मौत और 28 लोगो के घायल होने के बाद सियासत को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथा ने घटना को जांच के लिए दो टीमें गठित किया था।जिसमे आज पीड़ित पक्ष के वकील और अधिकारियों के साथ अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बैठक किया।
जिसमे आज पीड़ित पक्ष के वकील और अधिकारियों के साथ अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बैठक किया।
इस दौरान पीड़ित पक्ष के वकील नित्यानंद द्वीवेदी समेत अधिवक्ता मण्डल ने बैठक किया।और घटना कर्म की जानकारियां लिया।