प्रयागराज : लवकुश शर्मा
हंडिया: हंडिया कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर सिधावार गांव पोस्ट भेलसी में मंगलवार की शाम लगभग3:30 बजे दर्जनों महिलाएं धान की रोपाई कर रही थी । तभी अचानक जोर से वर्षा होने लगी उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन महिलाये जुलस गयी और एक कि मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने से महिलाएं झुलस गई और जोर शोर से चिल्लाने लगी। तभी गांव के लोगो ने चीख पुकार सुनकर भागे और आनन फानन में एम्बुलेंस को कॉल किया एम्बुलेंस आया और सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदाह लेकर आये जहा डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया और बाकी का उपचार चल रहा है ।
हंडिया कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर सिधवार निवासी राजकुमारी(44वर्ष) पत्नी स्याम राज भरतिया खेत मे धान की रोपाई कर रही थी कि अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी। वही घायलो में रेशमा देवी पत्नी मौजी लाल , शिला देवी पत्नी पिंटू लाल, लालती देवी पत्नी शिवचंद्र, रत्ना देवी पत्नी संतोष कुमार कनौजिया, शैलजा पुत्री मौजी लाल और राधा पुत्री मानिक चंद घायलों में है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है । हंडिया s d m ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्राम प्रधान सूबेदार पाल और एस डी एम हंडिया से सभी आश्वासन दिया है कि जो भी मदत होगा किया जाएगा।