रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर में पति पत्नी के विवाद में शांति भंग की धारा में एक का हुआ चालान ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को डोडहर निवासी रामअजोर पुत्र बसंत लाल अपने पत्नी को मारपीट रहा था पत्नी ने 100 नम्बर पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने रामअजोर को थाने लाया और शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal