चैनपुर, कोंगा व रनदह गाँव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पाँच पशुओं की हुई मौत।

(अरुण पांडेय विवेकानंद)बभनी। थाना क्षेत्र के चैनपुर गाँव,कोंगा व झनकपुर (रनदह)गाँव में मंगलवार लगभग तीन बजे जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों सहित तीन गाय की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारी पुत्र बासुदेव जाति कोरवा निवासी चैनपुर की दो गाय,चन्द्रिका प्रसाद पुत्र डोमन निवासी रनदह(झनकपुर) का एक बैल व राम कुमार पुत्र सेवक निवासी कोंगा के दो बकरियों की अकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।

Translate »