आकाशीय विजली 4 मवेसी की मौत

दुद्धी ।ब्लॉक क्षेत्र के झारखण्ड और छतीसगढ़ बार्डर स्थित गांव बरखोहरा में मंगलवार को दोपहर बाद बारिस शुरू होने से पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 जानवरों की मौत के गई ।पंचायत मित्र जगदीश ने बताया कि गांव के आकाशीय बिजली से अनिल पुत्र फौजदार का 2 बैल तथा भरत पुत्र फौजदार का एक दुधारू गाय और एक बछड़े की मौत हो गई ।पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।

Translate »