दुद्धी।(भीमकुमार) पशु विभाग दुद्धी के बहुउद्देश्यीय सचल चिकित्सा सेवा वाहन के चालक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसे परिजनों में कोहराम मच गई। डॉ प्रदीप कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री जी घोरावल हत्या कांड में आ रहे थे कि उसी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में रात के समय जा रहे चालक ओमप्रकाश 50 पुत्र विश्वनाथ दास निवासी कुड़ी राजगढ़ की पटवध गांव में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसके बाद घायलवस्था में चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। पर गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। पर स्थिति नाजुक होने की वजह से बीती रात में 1 बजे के आस पास चालक की मौत हो गई। जिसे सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीँ दुद्धी कस्बे में रहने वाले चालक के स्थानीय जगह पर शोक कि लहर दौड़ गई। चालक की मौत की खबर सुनते ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी ढांढस बंधाने चालक के घर पहुँचे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal