रेणुकूट रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने विभव उपाध्याय

विभव उपाध्याय को कॉलर पिन पहना कर क्लब की बागडोर सौंपते रो. शशि तिवारी

विभव उपाध्याय को कॉलर पिन पहना कर क्लब की बागडोर सौंपते रो. शशि तिवारी

रेणुकूट। रोटरी क्लब रेणुकूट का वर्ष 2019-20 के लिए पदस्थापना समारोह का आयोजन हिण्डाल्को प्रेक्षागृह में किया गया। समारोह में रो. विभव उपाध्याय को सर्वसम्मति से इस वर्ष के लिए क्लब का अध्यक्ष चुना गया। शपथग्रहण हेतु आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में रोटरी क्लब 3120 के मण्डलाध्यक्ष रो. संजय अग्रवाल एवं उनकी पत्नी रो. पूनम अग्रवाल के साथ- साथ हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एसएन जाजू एवं हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के एचआर हेड सतीश आनंद समेत डीएफआरसी डॉ प्रमोद कुमार एवं सहमण्डलाध्यक्ष रो. एसएन राय भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की। तदोपरान्त निवर्तमान अध्यक्ष रो. शशि तिवारी ने रो. विभव उपाध्याय को कॉलर पिन पहनाकर वर्तमान अध्यक्ष पद हेतु विभूषित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने रो. विभव उपाध्याय व नवगठित टीम को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। रोटरी क्लब की महिला विंग इनरव्हील के लिए रो. हनी सोमानी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया वहीं यूथ विंग रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रोट्रेक्टर संतोष दीक्षित को सौंपी गई। इस मौके पर निवर्तमान सचिव रो. आदित्य पाण्डेय ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा गत वर्ष के उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से मौजूद सभी अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया। रो. अरुण साबू ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में रोटेरियन आर रस्तोगी, मनीष सिंह, इमरान हुसैन, संजय रुन्थला, एजाज अख्तर, प्रतिभा, राकेश गुप्ता, प्रमिला पोद्दार, पीके सोनी, डॉ निमिषा, डॉ प्रेमलता एवं रोटरी क्लब रेणुकूट के सभी सदस्यों ने अपनी मौजूदगी सुनिश्चित की।

Translate »