(अरुण पांडेय विवेकानंद)
घायलों का चल रहा उपचार पांच दिनों से थाने में पड़ा था प्रार्थनापत्र।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का।
रेहन रखी भूमि के लिए खड़ा हुआ विवाद चार बजे हुई थी घटना।
बभनी।बभनी थाना के चैनपुर गाव निवासी दो पक्षो मे सोमवार की दोपहर जम कर विवाद हो गया एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर पर चढ कर मारपीट की बचाव मे दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।मामला जमीन रेहन का बताया जा रहा है।ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की पाच दिन पुर्व थाने मे तहरीर देकर न्याय की माग की थी लेकिन कार्यवाही नही हुआ और आज मारपीट की घटना हो गयी।
घायल ओम प्रकाश ने बताया कि पाच दिन पहले बभनी थाने मे दुसरे पक्ष के जबरदस्ती जमीन जोतने की शिकायत किया था ।मामला है कि ओमप्रकाश 2008 मे खेत रेहन हरिकेश्वर से लिया था जिसका हिसाब 1437 रूपये निकल रहा था।एक भाई ने आधा पैसा दे भी दिया था लेकिन दुसरे भाई ने आनाकानी की और जमीन तक जोतने पर आमदा हो गया सोमवार को दुसरे पक्ष ने लाठी डण्डा से घर चढ कर जम कर धुलाई कर दी।बचाव मे प्रथम पक्ष से भी लाठी चली जिसमे दोनो पक्ष से सात लोग घायल हो गये कुछ को मामुली चोट आयी है।प्रथम पक्ष से ओम प्रकाश 55 ,मानमती 50, भइया राम 30,रामकेश 25 वर्ष निवासी चैनपुर गम्भीर रूप से घायल हो गये ।दुसरे पक्ष के घायल हरिकेश्वर 40,मुन्ना 35,सोमारू 27निवासी चैनपुर भी घायल है सभी घायलो का बभनी अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है ।ओम प्रकाश ने बताया कि पाच दिन पहले पडी तहरीर पर कार्यवाही हुआ होता तो घटना नही हुआ होता ।महज सात सौ रूपये के लेन देन पर जान पर आ बनी और विवाद मे लाठी चल गयी।
उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि मामले की कोई प्रार्थनापत्र पूर्व में नहीं पड़ा है कार्यवाही की जा रही है सूचना पर 323, 504 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है दोनों पक्षों का उपचार उपचार कराया जा रहा है।