भाजपा सांसद रमेश बिंद की मुश्किलें बढ़ीं, निर्वाचन रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका।

भदोही ।भाजपा के टिकट पर भदोही लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित संसद रमेश चन्द बिंद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनके निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिलकर चुनौती दी गयी है। उनका निर्वाचन शून्य करने की मांग पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए अगली तारीख तक रमेश बिंद से जवाब मांगा है।

याचिका चुनाव में बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र की ओर से दाखिल की गयी थी। इस पर सुनवायी करते हुए न्यायमूर्ती सूर्य प्रकाश केसरवानी की अदालत ने सांसद को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। बसपा प्रत्याशी रहे रंगनाथ मिश्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि नवनिर्वाचित सांसद ने अपने नामांकन में पुराने प्रोफार्मा का इस्तेमाल किया है।

इसमें पार्टी का नाम भाजपा की जगह बसपा और लोकसभा क्षेत्र 78 की जगह 397 लिखा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2019 के चुनाव में नए प्रोफार्मा में कई बदलाव किये गए हैं। बताते चलें कि चुनाव के दौरान भी रंगनाथ मिश्रा ने इस मामले को उठाया था। इस मामले में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द बिंद का नामांकन रद्द करने की मांग की थी।

Translate »