जिला प्रशासन सचेत होता तो टल सकती थी घटना,भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा-लालजी वर्मा(बसपा विधान मंडल नेता
सोनभद्र।-बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के निर्देशन में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में हुए नरसंहार में पीड़ित परिजनों के दुख दर्द को बांटने व नरसंहार कांड के स्थलीय जांच कर पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद दिलाए जाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के नेतृत्व में टीम सोमवार को घोरावल थाना क्षेत्र के ग्राम मूर्तियां ग्राम सभा पंचायत स्थित उभा पहुंची।
इस दौरान विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर जानकारी लेते हुए
कहा कि अगर जिला प्रशासन सचेत होता तो यह घटना को टाला जा सकता था कहा कि भाजपा की सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में कमजोर पड़ती है भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
इस दौरान बसपा विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा,मुनकाद अली,अशोक गौतम,चिंतामणि कनौजिया,अमरेंद्र बहादुर भारतीय ,गुड्डुराम,पूर्व जिलाध्यक्ष पन्नालाल भारती, जिलाध्यक्ष बी सागर,इंद्रदेव सिंह,नीरज भाटिया,संजय कनौजिया आदि उपस्थित रहे।