
मनोरंजन डेस्क।बॉलीवुड के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के स्टार्स भी लाखों-करोड़ों लोगों के दिलो पर राज करते हैं। उन्हीें में से एक हैं टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत स्टार समीक्षा जायसवाल जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और सादगी भरे अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
बहू बेगम में नूर के किरदार से घर-घर में सुर्खियों बटोरने वाली अभिनेत्री समीक्षा जायसवाल पर्दे पर नागिन बनना चाहती हैं। जी हां, समीक्षा एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन में नागिन का किरदार निभाना चाहती हैं, नागिन के किरदार को समीक्षा अपना ड्रीम रोल मानती हैं, इस बात का खुलासा खुद समीक्षा ने ही किया है। एक खास इंटरव्यू में समीक्षा ने बताया कि, वो एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। समीक्षा ने कहा, ‘मैं एकता कपूर के शो नागिन में नागिन का रोल प्ले करना चाहती हूं। मैं एकता के काम की बहुत बड़ी फैन हूं और मुझे लगता है कि वो जो भी करती हैं वो बहुत अच्छा करती हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और नागिन से बेहतर क्या हो सकता है।सोर्स ऑफ दैनिक सबेरा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal