सोनभद्र जा रहे कई कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, घंटों थाने में बैठाया

सोनभद्र पीड़ितों से मिलने आए थे सीएम योगी आदित्यनाथ

मिर्ज़ापुर. सोनभद्र नरसंहार को लेकर यूपी की सियासत गरम है। पीड़ित परिवार से मिलने आई प्रियंका गांधी को मिर्जापुर नारायणपुर पुलिस चौकी पर रोककर हिरासत में लिए जाने के बाद रविवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने आए दर्जनों कांग्रेसियों को पुलिस ने रोककर मड़िहान थाने पर उन्हें घंटों बैठा ली। कांग्रेसियों का कहना है कि उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ितों के उभ्भा गांव में उनसे मिल रहे थे।

वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पता चला कि आज सीएम गांव में आ रहे है। लगा कि धारा 144 हटा ली गयी है हम भी मिलने जा रहे थे। वहीं कांग्रेसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी का कहना था कि शनिवार को जब प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने जा रही थी तब उन्हें इसलिए नहीं जाने दिया गया कि शांति भंग की आशंका है। वहीं शुक्रवार की शाम को कमिश्नर का धारा 144 का आदेश भी दिखाया गया। उसमें किसी भी राजनैतिक व्यक्ति गैर राजनीतिक व्यक्ति को गांव में और जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। क्योंकि शांतिभंग की आशंका है। आज हम लोगों को सूचना प्राप्त हुआ कि माननीय मुख्यमंत्री गांव में जा रहे हैं, तो लगा कि धारा खत्म हो गया है और हम लोग भी पीड़ितों से मिलने और मुख्यमंत्री सवाल पूछना चाहते हैं कि वह पीड़ितों के दर्द को दूर करने के लिए कौन-कौन सा कदम उठाएंगे।

Translate »