
प्रतिकरात्मक फ़ोटो
प्रियंका गांधी पर आरोप लगाने के साथ-साथ आजम खान के बयान का भी किया पलटवार
बलिया।सोनभद्र नरसंहार मामले में पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी के धरने पर बैठने को लेकर योगी के मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रियंका गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद खाली है और प्रियंका यह साबित करना चाहती हैं कि कांग्रेस में मुझसे बेहतर कोई नेता नहीं है। वहीं शनिवार को योगी के मंत्री अनिल राजभर ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए यहां तक कह डाला था कि सोनभद्र विवाद कांग्रेस की देन है। उपेंद्र तिवारी ने आजमखान के विवादित बयान का पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें एक बार पाकिस्तान जरुर जाना चाहिए।
बता दें कि सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के उभ्भा गांव में आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन को लेकर प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था। बुधवार दोपहर यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । हथियार से लैस होकर प्रधान पक्ष के लोग भारी संख्या में लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई । 90 बीघा जमीन कब्जा करने के लिए तीस ट्रैक्टर में करीब तीन सौ लोगों को लेकर प्रधान मौके पर पहुंचा था । गोलीबारी में सात पुरूष और तीन महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal