संजय द्विवेदी
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना के उम्भा गांव में गोलीबारी में मारे गए परिवारों से रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पाप कांग्रेस के नेताओं का है और जिन लोगों ने अपराध किया है उनके संबंध समाजवादी पार्टी से हैं।
सीएम योगी ने बताया है कि सरकार ने प्रधान और उनके सभी लोगों को गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद किए हैं। इस मामले में दो कमेटी बनाई है। पुलिस के स्तर पर कहां लापरवाही हुई है इसकी जांच की जा रही है। जब इसकी जानकारी पहले से थी। कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है और जांच की जा रही है कि कई और अधिकारी शामिल नहीं है। सीएम ने कहा कि नेपाल से जुड़े बॉर्डरों पर हमने काम किया है। सोनभद्र में काम कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री यहां जिला मुख्यालय पर थोड़ी देर के लिए पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जमीन खेती के लिए यूज हो रही थी उसे पब्लिक ट्रस्ट कोकैसे दे दीगई। इस प्रकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव राजस्व से रिपोर्ट मांगी गई है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा। ये पॉप कांग्रस वालों का ही है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
योगी ने कहा कि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन को जबरन कब्जा किया गया। फिर इसे पब्लिक ट्रस्ट को सौंप दी गई है। सोनभद्र हत्याकांड के नाम पर कुछ लोग घड़ियाली आंसू बहाकर अपने कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह ज्यादा दिन तक छिपेगा नहीं। जांच के बाद हर सच्चाई सामने आ जाएगी।
मुलाकात के दौरान योगी ने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।
डीजीपी कर रहे मामले की निगरानी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने खुद डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे व्यक्तिगत तौर पर मामले की निगरानी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन पर काफी समय से विवाद था। वारदात के बाद एसडीएम, सीओ, एसओ सहित हल्का और बीट के सभी सिपाही निंलबित कर दिए गए हैं। साथ ही इस जमीनी विवाद की जांच अपर मुख्य सचिव राजस्व को सौंप दी गई है।
उम्भा गावँ के नरसंहार की जांच कमेठी गठित
सोनभद्र में हुई हत्या की जांच एक कमिटी करेगी। जो भी दोषी हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। योगी ने कहा है कि 1952 से लेकर अब तक के पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सहित 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उम्भा गांव के नरसंहार का मामला
17 जुलाई को प्रधान यज्ञदत्त करीब 200 लोगों को लेकर घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव पहुंचा। उन लोगों के पास गंड़ासे और अवैध तमंचे थे। प्रधान ट्रैक्टरों से खेत की जबरन जुताई करवाने लगा। इस पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रधान के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया था। इस दौरान हुई हिंसा में दस लोग मारे गए थे
क्या है मामला
17 जुलाई को सोनभद्र में घोरावल के उभ्भा गांव में 112 बीघा खेत के लिए दस ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया गया था। लगभग चार करोड़ रुपए की कीमत की इस जमीन के लिए प्रधान और उसके पक्ष ने ग्रामीणों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी थी। इस हादसे में 25 अन्य लोग घायल हो गए थे।
ऐसे हुई थी घटना
सोनभद्र में घोरावल के उम्भा गांव में 112 बीघा खेत जोतने के लिए गांव का प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर 32 ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। इन ट्रैक्टरों पर लगभग 60 से 70 लोग सवार थे। यह लोग अपने साथ लाठी-डंडा, भाला-बल्लम और राइफल और बंदूक लेकर आए थे। गांव में पहुंचते ही इन लोगों ने ट्रैक्टरों से खेत जोतना शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो यज्ञदत्त और उनके लोगों ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडा, भाला-बल्लम के साथ ही राइफल और बंदूक से भी गोलियां चलानी शुरू कर दी।
सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान
उम्भा गांव में पीड़ित परिजनों से मिले सीएम’मृतकों के परिजनों को 18.50-18.50 लाख मुआवजा देंगे ।वही घायलों को ढाई-ढाई लाख की मदद देंगे और गांव में ग्रामीणों के लिए पुलिस चौकी खोलेंगे’।इतना ही नही जमीन पर पहले की तरह खेती करने की छूट’।किसान पेंशन की इसी गांव से शुरूआत होगी’।साथ ही साथआंगनबाड़ी केंद्र की गांव में स्थापना होगी।ग्रामीणों को पीएम-सीएम आवास देंगे-मुख्यमंत्रीउम्भा गांव में आवासीय स्कूल खोला जाएगा।बताते चले कि सीएम ने सहायता राशि मे वृद्धि का भी ऐलान किया, और कहा कि मृतकों के परिजनों को को 5 लाख की जगह अब साढ़े अट्ठारह लाख रुपये दिए जाएंगे, इसके साथ ही घायलों के परिवारजनों को 50 हजार की जगह ढाई लाख रुपये की मदद दी जाएगी। गांव के लोगों की सुविधाओं को देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं कि अनुसूचित जन जाति और मुसहर जाति के लोगों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराएं और बिजली की भी व्यवस्था करायी जाएगी ।घोरावल में अग्निशमन केंद्र की भी व्यवस्था का ऐलान किया ।मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के विधवाओं दिव्यांगों और बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से पेंशन दी जाय और गांव में जूनियर हाई स्कूल की व्यवस्था हो।