
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रयागराज बँधवा स्थित पुलिस चौकी के पास रविवार सुबह ट्रक और बस आपस मे टकरा गए । ड्राइवरो की हालत गंभीर है, । बँधवा पुलिस चौकी के पास जब सुबह बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई तो बम धमाके जैसी आवाज आई आवाज सुनकर जब लोगो ने देखा तो सड़क पर दो वाहनों का जोरदार टक्कर हुई है राहगीर और मौके पर मौजूद सभी दुकानदार जब भागकर जाते है तो देखते है दोनों ड्राइवर बुरी तरह फसे हुए थे। लोगो ने ड्राइवरो को निकाल कर एस आर एन भेज दिया ,जहाँ दोनो का उपचार चल रहा है , मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो का उपचार करा रही है, ट्रक नम्बर UP 36 J 3911 जो कि बँधवा बड़े हनुमान की ओर से आ रहा था और बस जी टी रोड से जा रहा था । जैसे ही दोनों बँधवा पुलिस चौकी के सामने पहुचे दोनो का आपस मे टक्कर हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal