विकास के नामपर चैनपुर का पंचायत भवन बहा रहा घडियाली आंसू

(अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी । विकासखन्ड के मुख्यमन्त्री समग्र ग्राम चैनपुर का पंचायत भवन गांव के बिकास की पोल खोल रहा है। चैनपुर पंचायत भवन अपनी दुर्दशा पर घडियाली आंशु बहा रहा है पिछले साल भर से पंचायत भवन के मरम्मत का लाखो रुपये की लागत से कराया जा रहा है सालभर से अधूरे पड़े पंचायत भवन के शौचालय भारत स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहे हैं। व पंचायत भवन की बाहरी दिवाल सालो से मरम्मत के आभाव मे न ही पंचायत भवन का कार्य पुर्ण हुआ न ही पंचायत भवन का शौचालय ही बन सका ।साथ ही चैनपुर के सैकडो परिवार शौचालय न होने से खुलेमे शौच जाने को मजबुर है। पंचायत भवन पर सफाई के नाम पर भी चारो तरफ घांस फुस गन्दगी ब्याप्त है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने अधूरे पड़े शौचालयों को कागजों में पूर्ण भले ही कर दिया हो लेकिन हकीकत कुछ अलग ही दिख रही है जो बिकास के छवि को धुमिल कर रही है।। ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामिणो ने चैनपुर के बिकास कार्यो के प्रति जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Translate »