
(अरुण पांडेय विवेकानंद)
बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मार्ग पर बालू लदा दो डम्फर पुलिस ने जब्त किया।
बभनी।बुधवार की दोपहर बभनी पुलिस ने बालू लदा दो डम्फर नधिरा मार्ग से पकड कर सीज कर दिया।बालु लदा दोनो डम्फर मध्य प्रदेश से बालु लादकर आ रहे थे।इसके पुर्व भी दो दिन पहले भी पुलिस ने पागन नदी से अवैध बालू लदा ट्रक पकड कर सीज कर दिया।पुलिस के लगातार कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने कहा कि डम्फरो को पकड कर सीज कर खनन विभाग को सुचना कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal