लखनऊ।
*साल भर में 3195 दरोगा और 75568 आरक्षियों की भर्ती -डीजीपी*
364 पुलिसकर्मियों को स्क्रिनिंग के बाद फोर्स से बाहर किया गया
11 इंस्पेक्टर और 57 दरोगा को भी स्क्रीनिंग के बाद निकाला गया
गजेटेड ऑफिसर की भी हो रही स्क्रीनिंग-डीजीपी
अप्रेल 2017 से 46000 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया-डीजीपी
2562 इंस्पेक्टर और करीब 35 हजार सिपाहियों का प्रमोशन-डीजीपी
50 हजार का माओवादी अरेस्ट
बरेली से अरेस्ट किया गया माओवादी
मेरठ जोन में 70 इनामी अरेस्ट,4 मुठभेड़ के दौरान मारे गए-डीजीपी
एसटीएफ ने 222 गिरफ्तारी की, करीब 1 करोड़ का माल बरामद-डीजीपी
1 जनवरी से फायर सर्विस की एनओसी ऑनलाइन की-डीजीपी
फॉरेंसिक के मॉर्डनाइजेशन पर काम किया-डीजीपी
आगरा और वाराणसी में अपग्रेडेड लैब बनेगी-डीजीपी
20 साल में कम्प्यूटर एवेर्नेस में यूपी पुलिस पहले पायदान पर-डीजीपी
मोबाइल एप्प के जरिए मिसिंग कम्प्लेन की गुत्थी सुलझाई गई
UPCOP को 2.50 लाख लोगों ने अपलोड किया-डीजीपी