बरगवां सिगरौली।परियोजना प्रमुख रतन सोमानी हिण्डालको महान एल्युमिनियम – बरगवां, के दिशा निर्देशन एवं बिश्वनाथ मुखर्जी, उपाध्यक्ष मानव संसाधन के मार्गर्दान में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सरन जी के नेतृत्व में एवं सीधी जिले की मेडिकल टीम के संयुक्त प्रयास से हिण्डालको महान हास्पिटल में दिनांक 17.07.2019 को विाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन हुआ।
विदित हो सीधी और सिंगरौली जिले में कुपोषित बच्चो की संख्या चिन्ताजनक है, हिण्डालको महान का सीएसआर विभाग कुपोषण के खिलाफ कई कार्यक्रमो के माध्यम से कुपोषण से बच्चो को मुक्त कराने के लिये गुण वितरण, खजूर वितरण एवं अन्य पौष्टिक पोषण आहार का वितरण समय-समय पर करता रहता है। इसी को मद्दे नजर रखते हुये हिण्डालको महान एल्युमिनियम परियोजना के महान हास्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में खबर लिखे जाने तक 35 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया, जिसमें परियोजना में कार्यरत सी0 एसआर प्रमुख यसवंत कुमार ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया साथ ही प्रेरित होकर अन्य अधिकारी और कर्मचारीयों के साथ उनके परिवार के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।परियेजना प्रमुख नें भी कुपोषित बच्चे को बचाने के लिये इस पहल की सराहना की साथ ही बताया की रक्त दान मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा मानव धर्भ है। समस्त रक्तदाताओं को इसके लिये बधाई दिया, उन्होने कहा की समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए हिण्डालकों महान अपने सेवा धर्म को निभाने के लिये कृत संकल्पित है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हिण्डालको महान व हॉस्पिटल टीम व सीधी जिले से आयी हुयी मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान रहा।