उतरांव- उतरांव थाना क्षेत्र के मोहम्दाबाद गांव में संदिग्ध परिस्थित में युवक की मौत होने की खबर है।बाता दे कि उतरांव थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल (20) पुत्र ओमप्रकाश मुम्बई में कपड़ा की दुकान पर सिलाई का काम करता था । नंद लाल इन दिनों घर पर आया हुआ था मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए जा रहे थे तो गांव में ही पेड़ पर लटकटा शव देखकर ग्रामीण शोर शराबा करने लगे । किसी तरह नंदलाल के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पहचान की गई। बाद में इस बात की सूचना उतरांव पुलिश को दी गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की कारण का पता नही चल सका है , । पुलिस मामले की जांच कर रही है । बात दे कि मृतक नंदलाल चार भाइयो में दूसरे नम्बर पर था और वह अभी अविवाहित था। नंदलाल की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal