अखिल भारतीय परिषद विवेकानंद से है प्रेरित

म्योरपुर काशी प्रांत संयोजक की बैठक

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी)

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा में सोमवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांतीय संयोजक सुधीर पाठक मुख्य अथिति के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि परिषद स्वामी विवेका नन्द की प्रेरणा और ब्यक्तित्व से प्रेरित है और उन्ही के आदर्श पर चलती है।कहा कि यह युवाओ ,विद्यार्थियों की विश्व की सबसे बड़ी संगठन है जो युवाओ को स्वच्छ राजनीति ,सामाजिक सरोकार,और शिक्षा के प्रति निखार लाने का काम करती है जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में दर्जनो कार्यकर्ताओ ने जन हित मे काम किया है, लोगो को पौध रोपण ,स्वच्छता के प्रति जागरूक करते है।उन्होंने ने आह्वान किया कि छात्र इस संगठन से जुड़े और पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यो के प्रति रुचि लेकर आगे बढ़े।मौके पर जिला संयोजक नीरज अग्रहरी, अमित सिंह,हिमांषु तिवारी, आदि उपस्थित रहे

Translate »