प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हिण्डाल्को के अधिकारीगण
रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छह महीने व एक साल का कम्प्यूटर, सिलाई तथा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 143 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिल्प कला केंद्र रेणुकूट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के वित्त एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर बिस्वाल ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आसपास के गांवों में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रकार के विकास परक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हिण्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय युवाओं के लिए कम्यूटर, सिलाई व आर्ट एवं क्राफ्ट आदि के प्रशिक्षण सेंटर का संचालन हिण्डाल्को शिल्प कला केंद्र, रेणुकूट एवं पिपरी मे किया जा रहा हैं। इन सेंटरों से एक साल व छह माह का कोर्स कर चुके 143 में से 22 कम्प्यूटर, 55 ब्यूटीपार्लर, 60 सिलाई तथा 6 आर्ट एवं क्राफ्ट के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सुधाकर बिस्वाल ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए भविष्य में इस हुनर से रोजगार प्राप्त करने, रोजगार सृजन करने एवं दूसरों को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत कुमार ने हिण्डाल्को द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को समाज के अन्य युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजश्री वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा मिश्रा, अंजुला साहनी, अनामिका सिंह, मिनाक्षी सिंह आदि का अहम् योगदान रहा।