शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्रा० वि० खजुरी व जु०हा०खजुरी के संबिलिएन होने के पश्चात बच्चों के ड्रेस वितरण हेतु शासनादेश द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। लेकिन विद्यालय के प्रध्यानाअध्यापक के द्वारा टेंडर प्रक्रिया गुजरने के पहले ही बाजार में स्थिति एक दुकानदार को विद्यालय में ड्रेस वितरण का अधिकार पुर्व मे ही दिया जा चुका है।

टेंडर प्रक्रिया के बारे मे प्रध्यानाअध्यापक ने सेलफोन पर बताया कि ड्रेस वितरण में टेंडर प्रक्रिया सिर्फ कागजी खानापूर्ति हैं दुकान पुर्व से ही निर्धारित है जिसके द्वारा ड्रेस वितरण कराया जाएगा दुकानदार के द्वारा ही टेंडर प्रक्रिया जारी किया जाऐगा। अभिभावक इस बात से चिंतित है कि शिक्षा विभाग के द्वारा ड्रेस वितरण में पारदर्शिता ला पाना कितना संभव है यह ड्रेस वितरण के समय मालूम हो जाऐगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal