
दुद्धी।(भीमकुमार) आज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा ने किया। बैठक में सावन के महीने में शुद्ध रूप से नगर पंचायत की सफाई व विद्युत आपूर्ति हेतु बात उठाई गई। और सभी होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी लिया गया। और बकरीद के त्योहार के मद्देनजर होने मतकब जबारिया में नमाज अदा की जानकारी दिया गया। जिसमें सफाई व अतिक्रमण के मुद्दे बना रहा। इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी, डॉ राजकिशोर सिंह,कोतवाल अशोक कुमार सिंह,इंस्पेक्टर अपराध सत्यप्रकाश यादव,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष राफे खाँ,कमलेश कमल,प्रेमनारायण सिंह इन्स्पेक्टर एलआईयू, सीबीसीआईडी सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal