लव कुश शर्मा
प्रयागराज।सरायममरेज थाना क्षेत्र के चकसारण गांव में शानिवार सुबह पेड़ काटने के विवाद को लेकर हुये मारपीट का मामला थाने पहुचा।पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही की।बताते चले कि शिवप्रसाद बिंद पुत्र सूर्यमणि बिंद के जमीन में लगे नीम के पेड़ को पड़ोस के ही रामधन,विजय बहादुर, लाल बहादुर औऱ विनोद कुमार एक रॉय होकर काटने लगे ।तभी शिवप्रसाद के द्वारा पेड़ की कटाई रोकने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ।जिसमें उक्त चारों ने मिलकर शिवप्रसाद के पिता सूर्यमणि बिंद को जमकर पिटाई कर दी । शिवप्रसाद के पिता सूर्यमणि को गंभीर चोट आई । शोर शराबा सुनकर गांव के लोग आए और बुजुर्ग सूर्यमणि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहा डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया गया,बृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।उसके बाद पुत्र शिवप्रसाद की तहरीर पर उक्त चारों के ऊपर थाना सरायममरेज में FIR दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal