
दुद्धी।(भीमकुमार) धनबाद मंडल के डीआरएम ने आज रेलवे लाइन का हो रहे कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। आज धनबाद मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने दुद्धी रेलवे स्टेशन का नया रेलवे एस एम पैनल का तकनीकी निरीक्षण किया जिसमें नए तकनीकी से किया गया इलेक्ट्रॉनिक मशीन व नया रेलवे स्टेशन भवन का निरीक्षण किया। जिसके बाद दुद्धी रेलवे स्टेशन से झारो रेलवे स्टेशन तक लगभग सात किमी ट्राली से भ्रमण कर डीआरएम ने दोहरीकरण के तकनीकी का जानकारी लिया। डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा रेलवे संरक्षण आयुक्त मु0 लतीफ खान ने बातचीत के दौरान ने बताया कि दुद्धी नगर से झारो रेलवे स्टेशन तक का सर्व प्रथम दोहरीकरण का निरीक्षण किया जा रहा है। और सभी कार्यो का जायजा लेने के बाद सबसे पहले दोहरीकरण का उदघाटन कर रेलवे लाइन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal