
सिगरौली।परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन में एवं मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दान व सी एस आर प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम गिधेर में छात्र स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अस्सी छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य एवं दन्त परिक्षण किया गया व आवश्यकता अनुसार रोग ग्रस्त छात्र-छात्राओ को औषधि प्रदान की गयी। हिण्डालको महान द्वारा पूरे वर्ष प्रतिदिन मेडिकल कैंप का संचालन 17 गांवो के साथ-साथ बिड़ला आवासीय कॉलोनी में किया जाता है। इस मेडिकल कैंप में डॉक्टर के साथ-साथ दन्त विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम भी शामिल होती है, जो इस मेडिकल कैंप में अपना भरपूर सहयोग देती है। हिण्डालको महान अपने निगमित सामाजिक दायित्वो के तहत 17 गांवो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर उठाते हुये छात्र स्वस्थ्य व निरोगित रहे की कामना को लेकर इस प्रकार के स्वास्थ्य प्रिक्षण शिविर का आयोजन करता रहता है। विदित हो की 1जुलाई से विद्यालय नियमित तौर पर संचालित होने लगते है बच्चे लम्बी छुट्टी के बाद विद्यालय की तरफ अपना रुख करते है, जुलाई माह बारिश शुरु हो जाती है जो साथ में कई प्रकार की बिमारीयो को जन्म देती है ऐसे में उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी को समझते हुये बरसात के मौसम में हिण्डालको महान की सीएसआर मेडिकल टीम इस तरह के मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती रहेगी जिससे बच्चो की शिक्षा पर कोई प्रभाव ना पडे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal