
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 215 परियोजनाओं का शिलान्यास होग
देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों सहित लगभग 2000 विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे
लखनऊ ।
यूपी की योगी सरकार 28 एवं 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन करने जा रही हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 को एक बार फिर सफल बनाने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बैठके कर रहे है. इस समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु करेंगे.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 215 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. इसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों सहित लगभग 2000 विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे. औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 एवं 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन किया जाएगा. महाना के मुताबिक उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का संबोधन होगा.
इनमें आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा, पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद ईएल शेख, आईटीसी लिमिटेड के चीफ एक्जक्यूटिव संजीव पुरी, टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन, सैमसंग इण्डिया के प्रेसिडेंट एण्ड सीईओ एस.सी. हांग और देश के अन्य प्रमुख औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal