
दुद्धी सोनभद्र।(भीम कुमार) आज विश्व युवा कौशल दिवस कें साप्ताहिक कार्यकम कें चौथे दिन निजी स्कूल में इन्फ्लाइट एयरवेज ट्रेनिंग प्राइवेट लि. कें द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे पाँच प्रशिक्षण केन्द्र कें 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया और करीब 85 बच्चो का विभिन्न कम्पनियों मे चयन हुआ। जिसमे कंपनी के अधिकारी व कौशल विकास के डीपीएमयू सोनभद्र के साथ कौशल विकास सेंटर मैनेजर मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal