दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के रन्नु गांव में आज दोपहर कमाने गए युवक का शव पहुँचा जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने पहले रामआधार 22 पुत्र जगमोहन निवासी रन्नु ने चंडीगढ़ पाईप लाइन में काम करने गया था। काम करते समय बिल्डिंग से नीचे जा गिरा जिसे उसकी मौत हो गई। जिसे युवक का शव आज एम्बुलेंस से घर आया जहाँ शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने के लिए ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ा। मौके पर डायल 100 पहुँच कर जायजा लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal