
दुद्धी सोनभद्र।(भीम कुमार) पुलिस उपाधीक्षक राहुल मिश्रा ने दुद्धी कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यकाल में पत्रकारों से से बातचीत में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि वह पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने को प्राथमिकता देंगे । दुद्धी में आज नए क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा ने पद भार ग्रहण किया। और कहा कि क्षेत्र में किसी भी स्थिती में नशा खोर वअपराधी प्रबृत्ति के बदमासो ,यौन उत्पीडन तथा बाल अपराधो में लिप्त को बख्शा नही जाएगा। गरीबो को उचित न्याय दिलाने में अहम योगदान दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal