बीकानेर। जिले में महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। महिलाओं व युवतियों के साथ अत्याचार, बलात्कार, शोषण, देहज प्रताडऩा जैसे मामले हर दिन सामने आ रहे है।एक ऐसा ही मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां दो युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीडि़ता दो नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 9 जुलाई की रात्रि को साढ़े नौ बजे के जैसलसर निवासी दिनेश उर्फ जैसाराम जाट व सुरेन्द्र गाड़ी लेकर आए और उसको गाड़ी डालकर सालासर की रोही में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपितों क खिलाफ धारा 376डी, 366 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal