
सोनभद्रशक्तिनगर।
*11जुलाई2019*
*शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया के नाम पर मिली सरकारी बीयर की दुकान पर सुविधा शुल्क के नाम पर सभी बीयर पर अत्यधिक दाम लेकर मोटी रकम कमाने में जोरो पर लगे है। और इस विषय को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी न होना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार खड़िया स्थित बियर के दुकान पर आए दिन हल्की फुल्की विवाद होती रहती है। ग्राहक जब बियर की दुकान पर जाता है तो मूल्य से अधिक की मांग करने पर ग्राहक द्वारा पूछने पर विरोध करते हुए नही देने की कर दी जाती है। जबकि मूल्य से अधिक किसी रूप ने नही दिया जाना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal