पटना।ऑल इंडिया रेलवे शु शाइन यूनियन के तत्वाधान आज पटना रेलवे जंक्सन पर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने भी अपना योगदान दिया।अभियान का शुरुआत संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय “एलौंन” एवं पूर्व मंत्री नवलकिशोर साही ने किया।वक्ताओ ने कहा की कि यूनियन के अध्यक्ष रामएकबाल राम का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है।लोंगो में जागरूकता से ही ये निरन्तर चलता रहेगा।स्वच्छ वातावरण में ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है और हम सभी की जिम्मेवारी है की हम अपने आसपास को खुदही साफ-सुथरा रखें।खासकर सार्वजनिक स्थानों विशेष ध्यान रखें। इस अभियान को जारी रखने का आह्वान किया गया।स्टेशन पर बुजुर्गो द्वारा खुद ही
झाड़ू उठा सफाई करते देख यात्रियों ने भी बुजुगों एवं यूनियन के पदाधिकारियों का आभार जताया।वही स्टेशन प्रबंधक ने भी इस अभियान के लिए सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रामायण पांडेय “एलौंन”,प्रो.डीपी श्रीवास्तव,महेंद्र मिश्र,ललित कुमार सिन्हा,श्यामनारायण ठाकुर,रविंद्र राजवंशी,कुंदन मेहतर,शत्रुध्न साहू,आरएस भल्ला,उत्तम प्रसाद,लवकुश प्रसाद,वसंत कुमार,महात्मा रजक,भूलन कुमार सह,चंद्रशेखर सिंह,शैलेश कुमार,द्वारिका प्रसाद,जीतेन्द्र शुक्ल,डोमन साह, सुरेश साह, धर्मेंद्र साह,दीपक कुमार,विजय कुमार,सोनावती देवी,सिमा देवी,मंजू देवी,बिजय राम,चन्दन कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।अध्यक्षता रामएकबाल राम तथा संचालन सुरेश वाडेकर ने किया।