अनरवत बरसात से सङक की पटरियां हुई जान लेवा

गुरमा/ सोनभद। अनरवत बर्षात से जिला कारागार से मारकुण्डी मोङ तक लगभग ४किमी का सफर काफी कष्ट दाई के साथ खतर नाक सङक की पटरियां हो गयी है।मारकुण्डी मोङ मुख्य राज मार्ग से जिला कारागार तक दो माह पुर्व टाबर केबुल सङक की पटरियो को जे सी बी मशीन से खोद कर केबुल तार बिछाये गये थे ।जो इन दिनो बर्षात में मारकुण्डी से लेकर जिला जेल तक की सङके खतरनाक हो गयी ।सिगल सङक होने के साथ पटरी बिहीन सङक पर जल जमाव होने के साथ गड्ढे में तब्दील पटरियो में बङे छोटे दो वाहन पास होने पर छोटे वाहन और पैदल सवार रात के अन्धेरे में गिर कर छोटिल हो रहे है।वहीं छोटे बङे वाहन केबुल के गड्ढे में फस कर परेशान हो रहे है।उक्त सम्बन्ध क्षेत्रीय लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों से सङक के पटरियो को तत्काल ठीक कराने की माग की है।

Translate »