(अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी। विकासखंड के ग्राम सभा इकदिरी में एयरटेल टावर के पास जीओ टावर का काम चल रहा था जहां ठेकेदार के द्वारा सड़क के बीचों-बीच गड्ढा खोदवा कर कुछ थोड़ा बहुत मिट्टी डलवा दी गई थी।जहां बारीश होते ही कुछ मिट्टी बह गई और सड़क गड्ढायुक्त हो गई और बाईक लेकर आ रहे लोग अनियंत्रित होकर गिर भी जाते हैं।जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है सुबह बच्चों से भरी मैजिक फंस जाने के कारण बच्चों व उनके अविभावकों ने हंगामा करते नजर आए मौके पर मौजूद लाल बहादुर शंकर राजकेश्वर ईश्वर कुंज बिहारी महेंद्र कुमार आशिष विनय भोला समेत आदि लोगों ने जियो नेटवर्क के ठेकेदार से सड़क की मरम्मत करने को लेकर आक्रोश जताया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal