
पूरी एजेंसी।ओडिशा की तीर्थनगरी पुरी में खड़ी बस में एक आदिवासी नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में बस के हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुरी पुलिस अधीक्षक उमा शंकर दाम ने कहा कि यहां श्री गुंदीचा मंदिर के पास क्योंझर निवासी एक 15 साल की लड़की की बस से आ रही चीखपुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और उसे बचाया गया।
इस मामले में बस के हेल्पर और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम,2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दास ने बताया कि यह लड़की सोमवार को क्योंझर से मालतीपुर जा रही थी पर रास्ते में उसकी आंख लग गई और वह अपने बस स्टॉप पर नहीं उतर सकी। हेल्पर ने उसे झूठा दिलासा देते हुये कहा कि वह अगली सुबह उसे उसकी जगह उतार देगा। बाद में रात के समय उसने इस लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है और इस पर विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल सरकार से जवाब मांगा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal