सोनभद्र। आज सिंह बजाज रावर्टसगंज में “प्लैटिना 110 H गियर” की लांचिंग सदर प्रमुख अशोक सिंह के हाथों किया गया।

इस अवसर पर बजाज ऑटो के क्षेत्रीय प्रबंधक अवनीश पांडेय ने बताया कि इस गाड़ी में एक हाईवे गियर दिया गया है ,जोकि पांचवा गियर है, जो कि लंबी दूरी के चालकों के लिए बहुत अच्छा अनुभव एवं ज्यादा माइलेज एवं बेहतर रोड पकड़ का अनुभव कराएगा ।

गाड़ी में एक डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें गियर शिफ्ट गाइड लगा हुआ है। इस गाड़ी में ट्यूबलेस टायर और एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। गाड़ी में स्टाइलिश 3D लोगो है ,जो कि बेहतर लुक प्रदान करता है। एक गाड़ी पिकअप एवं माइलेज का बेहतर कंबीनेशन है। इन सब खूबियों के साथ गाड़ी सिर्फ 53,312 रुपए में उपलब्ध है। इस अवसर पर सिंह ऑटो एजेंसी के पार्टनर रमेश सिंह ,रजत ,रमेश ,अशोक गुप्ता ,देवेंद्र पाठक, पंकज पांडेय एवं अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal